बिजली के बाद अब दिल्ली वालों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा, केजरीवाल सरकार हर महीने देगी 15 GB डेटा मुफ्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने बताया कि 201 से 401 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि इससे बिजली में बिजली की बचत को बढ़ावा मिलेगा। 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को कल तक 622 रुपये देने पड़ते थे, अब मुफ्त मिलेगी। दिल्ली में फ्री बिजली का आश्वासन देने के बाद अब केजरीवाल सरकार ने फ्री वाई-फाई देने का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली भर में 11,000 हॉटस्पॉट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें 4000 हॉटस्पॉट केवल बसस्टॉप पर लगाया जाएगा, जबकि 7 हज़ार हॉटस्पॉट सभी विधानसभाओं में लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुल 15 GB डाटा हर महीने मुफ्त दिया जाएगा। इसकी स्पीड 200 एमबीपीएस की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये पहला चरण है। इसके अनुभव से ही सरकार आगे इसे बढ़ाना है या नहीं इसका फैसला करेगी।