सीकर : पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश, शादी कराने वाले दलाल दंपती भी गिरफ्तार

अक्सर कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां शादी के बाद दुल्हन घर का सामान लूट ले जाती हैं।ऐसा ही एक मामला सीकर में सामने आया जहां परिवादी सिकंदर गाैस्वामी और प्रेमचंद ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया ताे पुलिस सक्रिय हुई और दुल्हन सहित दलाल दंपती काे झुंझुनूं बाइपास से दबाेच लिया। टीम में काेतवाल कन्हैयालाल, एएसआई दशरथ सिंह और कांस्टेबल राजकुमार तथा सुमित्रा की विशेष भूमिका रही। लुटेरी दुल्हन गुरुप्रीत उर्फ प्रिया नांदेड़ महाराष्ट्र की, दलाल ओमप्रकाश बाजिया पिपराली तथा उसकी पत्नी अंजली महाराष्ट्र की रहने वाली है।

एएसआई दशरथ सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने झुंझुनूं बाइपास राेड पर स्थित काॅलाेनियाें में किराए के मकान ले रखे हैं। वहीं से उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि ओमप्रकाश अपने ससुराल महाराष्ट्र जाता रहता था। इस दाैरान गुरुप्रीत से पहचान हाे गई और तीनाें ने शादी का झांसा देकर ठगी करने की याेजना बनाई। ओमप्रकाश और अंजली गुरुप्रीत काे सीकर लेकर आ गए। ओमप्रकाश और उसकी पत्नी अंजली ने 2019 में दूधवा के सिकंदर गाैस्वामी काे शादी करवाने का झांसा देकर 2.27 लाख रुपए नगद ले लिए।

चार जून 2019 काे गुरुप्रीत की शादी सिकंदर से करवा दी। शादी के बाद गुरुप्रीत कभी सिकंदर के पास रहती ताे कभी पीहर का नाम लेकर ओमप्रकाश और उसकी पत्नी अंजली के पास आती-जाती रहती थी। 13 जनवरी 2021 काे गुरुप्रीत सिकंदर द्वारा उसकाे शादी में दिए गए गहने और उसके घर से नगदी लेकर फरार हाे गई।

इसके बाद इन दाेनाें ने गुरुप्रीत का नाम बदलकर प्रिया बताकर मंगलदास की ढाणी गाडाेदा निवासी प्रेमचंद के साथ शादी का झांसा देकर प्रेमचंद से दाे लाख 15 हजार रुपए नगद लेकर 22 जनवरी 2021 काे सीकर काेर्ट में दाेनाें की शादी करवा दी। शादी के बाद 15 मार्च काे गुरुप्रीत प्रेमचंद द्वारा उसकाे शादी में दिया गया जेवरात व नगदी लेकर पार हाे गई। सामने आया है कि ये लाेग गुरुप्रीत का नाम बदल-बदल कर शादी करवाने का नाटक करते थे और इसके बाद माैका मिलते ही गहने और नगदी ले जाते थे। तीनाें से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनसे शादी के नाम पर लूट करने की कई वारदाताें का खुलासा हाेने की संभावना है।