झुंझुनूं : 9 माह पहले स्कूल में हुई थी कंप्यूटर की चोरी, पुलिस ने अब किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

अक्सर देखा जाता हैं कि चोरी की कई वारदात ऐसी होती हैं जिसमें पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाता हैं और कई महीनों बीतने के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आते हैं। ऐसी ही एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को जिले के नवलगढ़ में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिन्होनें 9 माह पहले स्कूल में कंप्यूटर की चोरी की थी। मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए दो चोर अमित कुमार पुत्र भैरूसिंह और भरत सिह उर्फ छोटू पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर कंप्यूटर, सीपीयू और मॉनीटर बरामद कर लिए गए हैं। अब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मामला नवलगढ़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुरा का है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 19 जून 2020 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुरा के प्रिंसिपल ने रिपोर्ट दी थी कि एक रात पहले स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कंप्यूटर के सीपीयू, माउस, मॉनीटर, कीपैड, स्पीकर, सोलर लाइट और बैटरी चोरी कर ले गए। इसके अलावा स्कूल की दान पेटी में रखे करीब 1 हजार रुपए भी चुरा लिए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर चोरों के खिलाफ पहले भी कोतवाली थाने में मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज है। जिन्हें पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। जो कई मामलों में वांछित थे।