जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने किया सेना की गाड़ी पर हमला

श्रीनगर। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने जवानों को ले जा रहे वाहन पर गोलीबारी की।

यह हमला जिले के थानामंडी इलाके में हुआ। अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह घटना बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर के अंदर हुए विस्फोट के बाद आई है।

अधिकारियों ने कहा था कि सुरनकोट इलाके में 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट के कारण परिसर के पास खड़े कुछ वाहनों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।