देहरादून : एसटीएफ की कारवाई में पकड़ा गया हथियारों का तस्कर, मिला देसी असलाह व कारतूस

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ ने कारवाई करते हुए पकड़ा हैं और उससे असलाह व कारतूस भी बरामद किए हैं।तस्कर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम वीरेंद्र पाल निवासी ग्राम गौनेरी दान, जहानाबाद, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी में उसके पास से सात देसी तमंचे और चार कारतूस बरामद किए गए। आरोपी इन असलाह को उत्तर प्रदेश के जहानाबाद से खरीदकर उत्तराखंड में बेचता था। एसटीएफ आरोपी के साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। कुछ सूचनाओं को पुख्ता करते हुए इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए व्यूह रचना की गई। इस बीच सूचना मिली थी कि ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा क्षेत्र में हथियार आने वाले हैं। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट व पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने कारवाई को अंजाम दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ इस बात की पड़ताल में भी लगी है कि उसने यह असलाह किन-किन लोगों को बेचे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि वीरेंद्र काफी लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था। बताया कि अवैध असलाह की तस्करी करने वाले गिरोह पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही इसके लिए एक टीम को भी गठित कर दिया गया है।

इनमें 315 बोर के चार और 312 बोर के तीन तमंचे शामिल थे। जबकि, दोनों के दो-दो कारतूस भी बरामद किए गए। पता चला कि यह जहानाबाद से 10 हजार रुपये में तमंचा खरीदता था और 20 हजार रुपये में उत्तराखंड की विभिन्न जगहों पर बेचता था। आरोपी ने बताया कि वह बीते 10 साल से किच्छा में रहकर पल्लेदारी करता है।