जम्मू-कश्मीर / माछिल सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, हथियार और विस्फोटक बरामद

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना ने शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। एलओसी पार कर लगभग 600 मीटर अंदर घुस आए आतंकियों का ग्रुप सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पीओके भाग निकला। इनमें से कुछ के घायल होने की भी सूचना है क्योंकि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को खून के निशान मिले हैं। इस दौरान इलाके से 3 एके राइफल, 1 स्नाइपर राइफल, 8 ग्रेनेड, अन्य हथियार और विस्फोटक मिला है। इसके अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

एलओसी के करीब माछिल सेक्टर में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे सेना के जवानों को कुछ संदिग्ध हलचल दिखी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आमना-सामना होने पर जवानों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जो कुछ देर जारी रही। इसके बाद आतंकी भाग निकले।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों का एक दल एलओसी के इस पार लगभग 600 मीटर अंदर तक घुस आया था। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी तो तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान भागे घायल आतंकियों के खून के निशान भी मिले हैं। हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी ने घुसपैठ न कर लिया हो। माना जा रहा है कि आतंकी अपने को घिरा पाकर हथियार छोड़कर मौके से भाग निकले।