
कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Pre D.El.Ed 2025) परीक्षा के लिए आवेदन तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 16 अप्रैल कर दी गई है। प्रदेश के करीब 375 बीएसटीसी कॉलेजों की 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी।
वीएमओयू कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि बैंकों की छुट्टियों के चलते कैंडिडेट्स को आवेदन में दिक्कतें आ रही थीं, इसी को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। इसमें अब तक 4.75 लाख कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं। इसमें करीब 30 फीसदी अंग्रेजी माध्यम के हैं, जिसकी संख्या करीब 1.42 लाख के आसपास है, जबकि 70 फीसदी यानि करीब 3.32 लाख हिंदी माध्यम के आवेदक हैं।
डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा प्रदेश के सभी 41 जिलों में आयोजित होगी, जिसके लिए जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं। को-कोऑर्डिनेटर डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की सुरक्षा, पारदर्शिता और सुचिता को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस बार भी पिछले साल की तरह कैंडिडेट को आवेदन में दी गई भाषा के अनुसार प्रश्न पत्र मिलेगा। हिंदी में आवेदन करने पर हिंदी और अंग्रेजी में करने पर अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र दिया जाएगा, जिससे पेपर की बचत के साथ करोड़ों रुपए भी बचेंगे।
70 फीसदी गर्ल्स कैंडिडेटऑनलाइन प्रभारी डॉ. चक्रधर वर्मा के अनुसार, अब तक प्राप्त 4.75 लाख आवेदनों में से 70 प्रतिशत महिला कैंडिडेट हैं, जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक हैं। आवेदन में गलती करने वाले कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए शुल्क के साथ करेक्शन विंडो भी खोली गई है। बीते साल 2024 में इस परीक्षा में 6.45 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे और करीब 5.95 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इस बार फिलहाल आवेदन संख्या कम है, लेकिन अंतिम तारीख तक इसमें वृद्धि की संभावना है।