कुछ महीनों में खत्म हो सकता है कोरोना टीके की दो खुराक लेने के बाद बना सुरक्षा कवच!

कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसकी दोनों खुराक लेने के बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में वैक्सीन को लेकर लगातार रिसर्च जारी है। इस बीच एक रिसर्च में सामने आया हैं कि कोरोना टीके की दो खुराक लेने के बाद बना सुरक्षा कवच कुछ महीनों में खत्म हो सकता है। टीके की दो खुराक व्यक्ति को गंभीर स्थिति से ही नहीं, मौत के खतरे से भी बचाती है। इस आधार पर वैज्ञानिकों की राय है कि आने वाले समय में संक्रमण से बचने के लिए बूस्टर डोज पर विचार करना होगा।

ब्रिटेन में स्टडी में पता चला है कि फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके की दो खुराक ले चुके लोगों में कुछ समय बाद एंटीबॉडीज खत्म हो जाती हैं। ब्रिटेन के प्रमुख शोधकर्ता प्रो. टिम स्पेक्टर का कहना है कि अध्ययन में पता चला है कि फाइजर टीके की दो डोज लगवाने के एक माह बाद टीके के प्रभाव में 88 फीसदी जबकि छह माह में 74 फीसदी की गिरावट दर्ज हो सकती है। इसी तरह ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके का असर एक माह बाद 77 और चार से पांच माह बाद गिरकर 67 फीसदी तक हो सकता है। वैज्ञानिकों ने ये दावा 12 लाख लोगों पर अध्ययन के बाद किया है। प्रो. स्पेक्टर का स्पष्ट कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ टीका असरदार है।