बीकानेर : गिरफ्तार हुआ भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला दूसरा बदमाश, लग्जरी कार के लिए किया ऐसा

वर्ष 2019 में भाजपा नेता और व्यवसायी दीपक पारीक को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका हैं और अब नयाशहर पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लाॅरेंस बिश्नोई से प्रभावित रहे हैं। लाॅरेंस का इस मामले में रोल है या नहीं, पुलिस इसका पता लगा रही है। व्यवसायी से रंगदारी के कितने रुपए मांगे गए, पुलिस ने इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है। गौरतलब है कि मुकदमा एक साल से ज्यादा समय तक पेंडिंग होने के कारण एसपी प्रीति चन्द्रा ने इसका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए थे।

बदमाशों ने लग्जरी कार खरीदने के लिए भाजपा नेता दीपक पारीक को धमकाकर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर जोधपुर में लोहावट निवासी कैलाश बिश्नोई को गिरफ्तार किया। सोमवार को इस मामले के दूसरे आरोपी जंभेश्वर निवासी बजरंग सीगड़ को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों नशे के आदी हैं और खरीद-फरोख्त का काम भी करते हैं। कैलाश पंजाब में अफीम की सप्लाई करता है। इसके लिए उसे लग्जरी कार खरीदनी थी। उसने बजरंग के साथ मिलकर योजना बनाई। बजरंग ने भाजपा नेता की रेकी की और उसकी जानकारी कैलाश को दी। कैलाश ने इंटरनेट कॉलिंग के जरिए रंगदारी वसूलने के लिए दीपक को धमकाया।