उत्तरप्रदेश : जमीन विवाद के मुकदमे में हारा दबंग तो कर डाली जीते हुए पक्ष के वृद्ध की हत्या

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में तालगांव कोतवाली इलाके के एक गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली जिसमें जमीन विवाद के मुकदमे में हारने के बाद दबंग ने जीते हुए पक्ष के वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को आरोपी युवक ने आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भतीजे मन्नू लाल पुत्र मोहन की तहरीर पर पुलिस ने मनोज पुत्र सियाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तालगांव कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

जोखन पासी (64) पुत्र कंधई निवासी पखनियापुर का जमीनी विवाद सीतापुर न्यायालय में राजरानी पत्नी सियाराम पक्ष से चल रहा था। चार दिन पूर्व न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया गया था। साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने फैसला जोखन के पक्ष में सुनाया था। अपने पक्ष की हार से नाराज मनोज ने असलहा लेकर गुरुवार की देर शाम जोखन के घर पहुँच गया। उस बुजुर्ग को अकेले पाकर लकड़ी के पाटे से पीट पीट कर हत्या कर दी और तमंचे से एक राउंड फायरिंग भी की। शोरसुनकर गांव के लोग आ गए। पुलिस को घटना की सूचना दी।

चश्मदीद के मुताबिक मौके पर पहुँची तालगांव पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी उसी समय मनोज ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और अपना जुर्म भी कबूला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।