आंध्रप्रदेश के गन्नावरम गांव में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहा रहने वालें एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही कब्र खोद ली और वो जिन्दा उसमे दफ़न होना चाहता था। बता दे, बुजुर्ग का नाम तथिरेड्डी लछि है। उन्होंने पांच फीट गहरी कब्र खोद ली थी। उसके पास पत्थर और सीमेंट भी रख ली थी ताकि कब्र को खुद ही पूर कर समाधि ले सकें। लछि ने कहा कि उन्हें ना तो आंध्रप्रदेश और ना ही देश में कहीं इंसाफ की उम्मीद है। पापियों के देश में रहना उनके उसूलों के खिलाफ है, इसलिए खुद को दफन कर लेने का विचार आया। हालांकि, पुलिस वक्त रहते मौके पर पहुंची और कानून का हवाला देकर उन्हें खुदकुशी करने से रोक लिया।
रोकने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
लछि को समाधि लेने से रोकने के लिए मछरेला पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार और सब इंस्पेक्टर लोकेश्वर राव घटनास्थल पर पहुंचे। राव ने बताया कि उन्हें रेड्डी को रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार उन्हें बताया कि आत्महत्या की कोशिश एक जुर्म है। उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और सजा हो सकती है। इसके बाद लछि ने उनकी बात मानी।
10 करोड़ की जमीन के मालिक हैं लछि
लछि की गिनती गुंटुर जिले के अमीरों में होती है। उनके पास गन्नावरम गांव में 10 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन है। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, लेकिन आध्यात्म की तरफ रुझान होने के बाद करीब 10 साल से खेत पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। घर के लोग उन्हें खाना देने जाते हैं।