आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर के 14 पुजारी निकले कोरोना संक्रमित

आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के उपायों पर चर्चा की गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

तिरुपति बालाजी मंदिर में अभी भी दान में आ रहे पुराने 500-1000 के बंद हुए नोट, ट्रस्ट ने सरकार से की ये गुजारिश

बता दे, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 38,044 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 492 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। अभी प्रदेश में 18,159 एक्टिव केस हैं। अब तक 19,393 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट से बाहर आ चुके हैं। राज्य कोविड नोडल ऑफिसर ने बताया कि आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं।

देशभर की बात करे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 70 हजार 169 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा गुरुवार को जारी किये आंकड़ों के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 32 हजार 695 नये मामले दर्ज किये गये। एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मरीज बीते 24 घंटे में पाए गए। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 606 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ देश में अब तक 9 लाख 68 हजार 876 केस हो गए हैं। इनमें 3 लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं। वहीं, 6 लाख 12 हजार 815 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, 24 हजार 915 मरीज दम तोड़ चुके हैं।