ड्रोन से हुआ वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर हमला, बाल-बाल बचे

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन हमला हुआ है जिसमें वे बाल-बाल बच गए। न्यूज़ एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस' के मुताबिक, शनिवार को मुदरो लाइव टीवी पर स्पीच दे रहे थे, तभी उनके पास विस्फोटक सामग्री से भरा ड्रोन गिरा। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मादुरो भाषण देते दिख रहे हैं। मादुरो ने इस हमले के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है।

बताया गया है कि इस हमले में राष्ट्रपति सही सलामत हैं, लेकिन 7 जवानों के घायल होने की खबर है। यह हमला उस दौरान हुआ, जब निकोलस वेनेजुएला की राजधानी कैराकास में भाषण दे रहे थे।

वेनेजुएला नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट डियोज़दादो कैबिलो ने एक ट्वीट कर हमले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये हमला राष्ट्रपति की जान लेने के इरादे से किया गया था। इस बारे में वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने भी कहा कि यह हमला मुदरो पर किया गया था।