पश्चिम बंगाल पहुँचे अमित शाह, लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाई 15 सदस्यीय समिति

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देश के अलग-अलग भागों में अपनी पार्टी को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव 2024 में विजय प्राप्त करने की तैयारी को मजबूत देना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ने प्रदेश में एक 15 सदस्यीय समिति गठित की है। समिति गठित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कद्दावर भाजपा नेता अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने 15 सदस्यीय समिति गठित करने का एलान किया है। बैठक में कई और नेता भी मौजूद रहे।

समिति में कौन सदस्य होंगे?

खबरों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने नई चुनाव प्रबंधन समिति गठित की है। चुनाव समिति में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। समिति में अमित शाह, जेपी नड्डा, लॉकेट चटर्जी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, आशा लाकरा, राहुल सिन्हा, अग्निमित्रा पॉल को भी शामिल किया गया है।