नौगाम पहुंचकर शहीद इंस्पेक्टर परवेज के परिवार से मिले अमित शाह, पत्नी को सौपा सरकारी नौकरी का पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शाह का स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत में, शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर पहुंचे, जो पिछले महीने आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उन्होंने अहमद की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक कागजात दिए। अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात के बाद शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि शहीद जवान परवेज अहमद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे और पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी। शाह ने कहा है कि मोदी जी ने जो नए J&K की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए J&K पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।

बता दे, जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के रद्द होने के करीब 25 महीने के बाद गृह मंत्री अमित शाह की यह पहली यात्रा है। अपने तीन दिन के दौरे पर अमित शाह कई अहम बैठक करेंगे। अमित शाह के दौरे को देखते हुए श्रीनगर में पैरा मिलिट्री के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में CRPF की 10 और BSF की 15 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन और खुफिया कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। CRPF की एक टीम डल झील और झेलम नदी में पेट्रोलिंग कर रही है। हर सड़क और गली-मुहल्लों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।