गृहमंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की, अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इसको लेकर गृहमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी चीफ अरविंद कुमार और दूसरे सीनियर अधिकारीयों की मौजूदगी में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ये बैठक की गई। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देशभ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए ये बैठक की गई। जाहिर है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में आज मुंबई में ‘राष्ट्र मंच’ ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग करते हुए यात्रा निकाली। साथ ही मांग की कि सरकार संसद में यह घोषणा करे कि पूरे देश में एनआरसी लागू नहीं होगा।

इस यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। शरद पवार ने कहा कि सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोगों को लग रहा है कि अगर उनके पास जरूरी पेपर नहीं होंगे तो उन्हें डिटेंशन सेंटर में रहना होगा।