IPL 2020 : पूरे सीजन से बाहर हुए ये बड़े गेंदबाज, एक के कूल्हे में तो दूसरे के अंगुली में चोट

आईपीएल के 13वें सीजन का रोमांच लगातार जारी हैं जो कि इस बार UAE में खेला जा रहा हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई हैं क्योंकि दो प्रमुख गेंदबाज अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार दोनों चोट के चलते इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा नुकसान हुआ हैं। दोनों गेंदबाज अभी तक टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में थे।

भुवनेश्वर कुमार को कूल्हे में चोट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बीते शुक्रवार को 19वें ओवर में भुवी चोटिल हो गए थे। मैच के दौरान फिजियो ने उनकी जांच भी की थी, मगर इसके बाद उन्हें मजबूरन मैदान से बाहर जाना पड़ा था, उनकी गैर मौजूदगी में खलील अहमद ने ओवर पूरा किया था। भुवी इस सीजन में रंग में नजर आ रहे थे। 0/25, 0/29, 2/25 और 1/20 के आंकड़े उनके दमदार फॉर्म के परिचायक हैं। भुवी पिछले कुछ समय से ही चोट से जूझ रहे थे, पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ स्पोर्ट्स हर्निया का इलाज करवाया। आईपीएल 2018 के दौरान भी वह चोटिल हो गए थे, इससे पहले हैदराबाद के एक अन्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह बतौर रिप्लेसमेंट जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अबतक एक भी मैच नहीं खेला है।

अमित मिश्रा की अंगुली में चोट

37 वर्षीय अमित मिश्रा ने बीते शनिवार को कोलकाता नाइटाइराइडर्स के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेला था। शारजाह में खेले गए इस मैच में दिल्ली की जीत में इस लेग स्पिनर का अहम योगदान था। वह रंग में नजर आ रहे थे, इस मैच में चोटिल होने के बाद ही उनका रविवार को स्कैन हुआ। अब टीम मैनेजमेंट अमित मिश्रा की रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटा हुआ है। यूएई की धीमी पिचों में उनका अनुभव बेहद कारगर होता, लेकिन नितीश राणा का कैच पकड़ने के दौरान उन्होंने अपनी अंगुली चोटिल कर ली, इससे पहले रविचंद्रन अश्विन भी सीजन के पहले मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की थी।