सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स पहली बार 80 हज़ार के पार

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले उत्साहजनक संकेतों के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत दमदार रही। आईटी और ऑटो सेक्टर में जोरदार खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को हरे निशान में पहुंचा दिया। सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 536 अंक उछलकर 80,132.01 पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। वहीं निफ्टी भी 150 अंक की बढ़त के साथ 24,317.35 पर ट्रेड करता दिखा।

कौन-कौन से सेक्टर चमके?

• निफ्टी बैंक 187 अंकों की तेजी के साथ 55,834.30 पर रहा।

• मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी देखी गई, जो 54,756.85 तक पहुंच गया।

• स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71% की उछाल के साथ 17,013.20 पर कारोबार करता दिखा।

निफ्टी का अगला लक्ष्य 24,858

मेहता इक्विटीज़ के रिसर्च प्रमुख प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी का अगला बड़ा लक्ष्य 24,858 का है, जबकि 24,000 इसका मजबूत सपोर्ट लेवल बना हुआ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका और चीन के व्यापारिक तनाव के बीच भारत को आर्थिक लाभ मिल सकता है।

कौन बने टॉप गेनर और लूज़र?

बढ़त वाले शेयर:

• एचसीएल टेक

• टेक महिंद्रा

• इंफोसिस

• इंडसइंड बैंक

• टीसीएस

• टाटा मोटर्स

नुकसान में रहे:

• कोटक महिंद्रा बैंक

• एशियन पेंट्स

ग्लोबल मार्केट से भी आई राहत की खबरें

अमेरिका में मंगलवार को डाउ जोंस 2.66% की तेजी के साथ 39,186.98 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में भी 2.5% से ज्यादा की तेजी देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड चेयरमैन को न हटाने की बात और चीन से टैरिफ तनाव कम करने के संकेत ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

जकार्ता, सोल, टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक और चीन के शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिला।

एफआईआई का भरोसा बरकरार

विदेशी निवेशकों ने 22 अप्रैल को 1,290 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि घरेलू निवेशकों ने उसी दिन 885 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।