अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे। ट्रंप सबसे पहले नई दिल्ली पहुंचेंगे। फिर वहां से अहमदाबाद जाएंगे। ट्रंप के लिए 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट रखा गया है। इसमें वह करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह साबरमती आश्रम भी जा सकते हैं। दूसरे दिन 25 फरवरी को ट्रंप और मलेनिया नई दिल्ली में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लेकिन क्या आप जानते है बिजनेसमैन से दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप की लाइफ के तार ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़े हैं और वे कई हॉलीवुड फिल्मों और हॉलीवुड टीवी सीरियल्स में कैमियो के तौर पर काम भी कर चुके हैं। तो आइए एक नजर डालते है उन फिल्मों और सीरियल्स के बारे में जिनमें वे नजर आ चुके है।
द लिटिल रास्कल्स 1994 (The Little Rascals)यह एक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में ट्रंप वाल्डो के पिता के तौर पर स्पेशल अपीयरेंस दी थी। फिल्म में फोन पर बात करते हुए ट्रंप ट्रंप कहते हैं कि पैसों द्वारा तुमसे बेहतर बेटा खरीदा ही नहीं जा सकता है।
दि एसोसिएट 1996 (The Associate)डोनाल्ड ट्रंप इस फिल्म में व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ नजर आए थे। ये कॉमेडी फिल्म वॉल स्ट्रीट के बारे में थी।
सडनली सुसेन 1996 (Suddenly Susan)यह एक टीवी सीरियल था। इसका पहला एपिसोड सितम्बर 1996 में टेलीकास्ट किया गया था। इस शो के एक एपिसोड में बिजनेसमैन की भूमिका में ट्रंप पोकर गेम खेलते नजर आए थे। उन्होंने ये गेम जुड नेल्सन और जॉन मैक्नरो के किरदारों के साथ खेला था।
स्पिन सिटी 1998 (Spin City)स्पिन सिटी नाम के इस शो में ट्रंप सुपरस्टार माइकल फॉक्स के साथ दिखे थे। इस एपिसोड में माइकल बिजनेसमैन ट्रंप को अपनी किताबों के बारे में बताते हैं। इन किताबों का नाम दि आर्ट ऑफ द डील और आर्ट ऑफ दि कमबैक था।
सेक्स एंड दि सिटी 1999 (Sex And The City)यह भी एक शो था जिसमें ट्रंप मल्टीपल कैमियो में नजर आ चुके हैं। वे इस शो के सीजन 2 के एक एपिसोड में नजर आए थे। इस शो में ट्रंप के 70 साल के दोस्त एक महिला को रिझाने की कोशिश करते हैं।
जूलैंडर 2001 (Zoolander)बेन स्टीलर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में कई सेलेब्स ने कैमियो किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। रेड कारपेट पर वॉक करते हुए डोनाल्ड ने अपने आपका किरदार निभाया था और रिपोर्टर्स से बात की थी।
टू वीक नोटिस 2002 (Two Weeks Notice)साल 2002 में एक बार फिर ट्रंप ने बिजनेसमैन का किरदार निभाया था। वे एक कॉकटेल पार्टी में एक्टर ह्यूज ग्रैंट के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे। इसके कुछ देर बाद ही फिल्म में सैंड्रा बुलॉक की एंट्री होती है।