ट्रंप ने बताया - क्यों भारत में अमेरिका से कम है कोरोना संक्रमण के मामले

अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस के 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 1 लाख 11 हजार लोगों की मौत हुई है। जबकि भारत में इस जानलेवा संक्रमण के 2 लाख 36 हजार और चीन में 84 हजार 177 मामले सामने आए हैं। अमेरिका दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है। अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने दो करोड़ जांच की हैं इसलिए हमारे यहां सबसे ज्यादा मामले है। ट्रंप ने अमेरिका में हो रही कोरोना टेस्टिंग की तुलना भारत, चीन समेत दूसरे देशों से की है। ट्रंप ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश अगर ज्यादा संख्या में जांच करें तो उनके यहां कोरोना वायरस के मामले अमेरिका से ज्यादा होंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने अबतक कोरोना वायरस की 40 लाख जांच की हैं। अमेरिका में कोरोना जांच पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि इसे याद रखिए, जब आप ज्यादा जांच करेंगे तो आप के यहां ज्यादा मामले होंगे। अमेरिका की तुलना में जर्मनी ने 40 लाख और दक्षिण कोरिया ने करीब 30 लाख जांच की हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि आप के यहां ज्यादा मामले इसलिए हैं क्योंकि ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। हम चीन या भारत या अन्य स्थानों पर जांच करना चाहें तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि वहां ज्यादा मामले होंगे। आपकी बदौलत जांच करने की क्षमता बढ़ने की वजह से हमारे देश में चीजें फिर से खुल रही हैं और हमारी अर्थव्यवस्था उबर रही है, कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता था।'

अर्थव्यवस्था अब वापस पटरी पर है

मासिक रोजगार के आंकड़ों का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था अब वापस पटरी पर है। उन्होंने कहा, 'हमने आशंकाओं को वास्तविकता नहीं बनने दिया और यह अमेरिकी इतिहास में मासिक नौकरियों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। मुझे लगता है कि पहले जो सबसे ज्यादा संख्या थी, यह उससे करीब दोगुनी या उससे भी ज्यादा है। इसलिए यह अमेरिकी इतिहास में मासिक नौकरियों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले के कुछ महीने जबर्दस्त होने वाले हैं।'

अमेरिकी में कोरोना की वैक्सिन के आए पॉजिटिव रिजल्ट

बता दे इससे पहले शुक्रवार को कोरोना वायरस की वैक्सिन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा दावा किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका ने कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से बचने के लिए 20 लाख वैक्सीन तैयार कर ली हैं। उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन इस्तेमाल के लिए तैयार हैं, इंतज़ार बस इस बात का है कि वैज्ञानिक इनके सुरक्षित और प्रभावी होने पर मुहर लगा दें। ट्रंप ने ये दावा शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया। उन्होंने वैक्सीन तैयार होन की बात ज़रूर कही लेकिन साथ ही ये भी बताया कि अभी इनके सुरक्षित होने की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए बड़े पैमाने पर इंसानों की टेस्टिंग से पहले इन्हें वैज्ञानिकों की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है।

अमेरिका में चुनाव नजदीक

बता दे, अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में ट्रंप की पुरजोर कोशिश है कि वे दोबारा राष्ट्रपति चुने जाए। इस बार उनका सामना डोमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन से है। अधिकतर चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के अनुसार बाइडेन, ट्रंप से खासे आगे हैं।