अमेरिका : अखबार के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत, हिरासत में बंदूकधारी

वाशिंगटन के पास अमेरिका के ऐतिहासिक शहर एनापोलिस के अखबार कैपिटल गजट के दफ्तर में घुसकर बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये। कितने लोग घायल हुये हैं इस बात की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। मिल रही खबर के मुताबिक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस हमले के पीछे क्या वजह रही है इसका भी पता नहीं चल पाया है।

हिरासत में हो रही संदिग्ध की पूछताछ को लेकर पुलिस ने बताया है कि वह एक सफेद वयस्क पुरूष है जिससे पास रायफल थी और ऐस लगता है कि उसने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है और अखबार के दफ्तर को खाली कराया जा रहा है जो कि एक मॉल में स्थित है।

अखबार में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हमलवार ने कांच के दरवाजे के पीछे से लोगों पर निशाना बनाकर फायरिंग शुरू की थी। आपको बता दें कि कैपिटल गजट अमेरिका के उस राज्य का काफी लोकप्रिय अखबार है और बड़ी संख्या में इसके पाठक हैं। यह अमेरिका के पुराने अखबारों में से एक मैरीलैंड गजट से जुड़ा है जो कि 1727 में प्रकाशित होता था।