IPL ऑक्शन : 20 लाख में बिके भरतपुर के आकाश, राजस्थान के 5 अन्य खिलाडियों को नहीं मिला खरीददार

आज गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई जिसमें राजस्थान के भी छह खिलाड़ी शामिल हुए थे लेकिन सिर्फ भरतपुर के आकाश को मौका मिला पाया जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा। ये आकाश की बेस प्राइज थी। आकाश पहले भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। आकाश ने यह उपलब्धि मात्र चार साल में हासिल की है। अन्य खिलाड़ियों में तनवीर और अर्जित को पहली बार आईपीएल नीलामी में रखा गया है, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिला। तेजिन्दर को इससे पहले मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। वहीं, राजेश को साल 2009 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने, और अनिकेत को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

आउट स्विंग का मास्टर आकाश सिंह लेफ्ट आर्म बॉलर है। वह एक ओवर में स्विंग, आउट स्विंग, स्लोअर, रिवर्स स्विंग, नकल बॉल और लेग कटर बॉलिंग करने में माहिर है। बॉलिंग स्पीड 140 किलोमीटर। पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सभी मैच खेले। घरेलू क्रिकेट में आकाश ने एक साल में 120 विकेट ले चुके हैं। आकाश सबसे पहले साल 2016 में जयपुर में हुए भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी-20 टूर्नामेंट में उभर कर आया। इस टूर्नामेंट में आकाश ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 विकेट लेकर रिकार्ड बनाया था। बीसीसीआई के तत्वावधान में बाद में आयोजित अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी में 6 प्रकार की बॉलिंग कर 11 विकेट लिए थे।