
अजमेर/मांगलियावास। अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के ग्राम डोडियाना में एक विवाहिता की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 24 वर्षीय शोभा देवी की हत्या उसी के पति शिवजी गुर्जर ने गला घोंटकर की थी, ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ जीवन बिता सके।
हालांकि आरोपी ने पहले शोभा की मौत को हार्ट अटैक और फिर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की सूझबूझ ने हत्या की सच्चाई उजागर कर दी।
हत्या की वजह: प्रेमिका का दबावपुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया कि मृतका शोभा देवी का शव 14 अप्रैल 2025 को पति के घर की छत पर मिला था। गले पर निशान देखकर हत्या की आशंका जताई गई। मृतका के पिता अमराराम ने अगले दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने दामाद शिवजी गुर्जर पर प्रेमिका रेखा के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया।
शिवजी और रेखा की मुलाकात पांच साल पहले एक मंदिर में हुई थी और तभी से दोनों के बीच अवैध संबंध थे। रेखा लगातार शिवजी पर पत्नी को हटाने का दबाव बना रही थी, जिससे वह शादी कर सके।
हत्या की रात क्या हुआ?13 अप्रैल की रात, शिवजी ने अपने परिवार को भजन संध्या में जाने का बहाना बताया और रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौटा। छत पर सो रही गर्भवती पत्नी शोभा को बातचीत के बहाने जगाया और मौका पाकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद, उसने परिवार और ससुराल वालों को भ्रमित करने के लिए हार्ट अटैक और आत्महत्या की झूठी कहानियां गढ़ीं।
पुलिस की कार्रवाईफॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि होने के बाद शिवजी से कड़ाई से पूछताछ की गई। अंततः उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने शिवजी के साथ-साथ उसकी प्रेमिका रेखा को भी जेठाना के पास मोड़ी नाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है।
कानूनी धाराएं और आगे की कार्रवाईइस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।