देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रपये वाला 4जी स्मार्टफोन लाने के लिए मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से लगातार बातचीत कर रही है। कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की कोशिश के रूप में लगातार देखा जा रहा है जिसने लगभग 1500 रपये की शून्य प्रभावी लागत वाले 4जी फीचर फोन की बुकिंग हाल में शुरू की।
सूत्रों ने यह बताया कि रिलायंस जियो के विपरीत एयरटेल पूरी तरह स्मार्टफोन लाने पर बखूबी ध्यान दे रही है क्योंकि उसका यह मानना है कि लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए थोड़ा और पैसा खर्च करने से कतई नहीं हिचकेंगे। जानकार सूत्रों के अनुसार एयरटेल का 4जी स्मार्टफोन दीवाली से पहले बाजार में आ सकता है। इसमें एयरटेल का 4जी कनेक्शन होगा तथा बहुत ही बड़ी संख्या में ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक डेटा व प्लान भी लाएगी।इसी कजके साथ इस 4जी स्मार्टफोन में चार इंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा व अच्छी क्षमता की बैटरी होगी। इसमें एक जीबी रैम होगी। देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल 2500-2700 रपये वाला 4जी स्मार्टफोन लाने के लिए मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से लगातार बातचीत कर रही है। कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की कोशिश के रूप में लगातार देखा जा रहा है जिसने लगभग 1500 रपये की शून्य प्रभावी लागत वाले 4जी फीचर फोन की बुकिंग हाल में शुरू की।
सूत्रों ने यह बताया कि रिलायंस जियो के विपरीत एयरटेल पूरी तरह स्मार्टफोन लाने पर बखूबी ध्यान दे रही है क्योंकि उसका यह मानना है कि लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए थोड़ा और पैसा खर्च करने से कतई नहीं हिचकेंगे। जानकार सूत्रों के अनुसार एयरटेल का 4जी स्मार्टफोन दीवाली से पहले बाजार में आ सकता है। इसमें एयरटेल का 4जी कनेक्शन होगा तथा बहुत ही बड़ी संख्या में ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक डेटा व प्लान भी लाएगी।इसी कजके साथ इस 4जी स्मार्टफोन में चार इंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा व अच्छी क्षमता की बैटरी होगी। इसमें एक जीबी रैम होगी।