Lockdown: Air Asia India ने अपने यात्रियों को दी बड़ी राहत, तारीख बदलने की दी मुफ्त सुविधा

कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी हो गई है लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है। इसलिए महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों ने अभी भी सख्त पाबंदियों की घोषणा की है। ऐसे में टाटा समूह की एयरलाइन एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने लॉकडाउन के दौरान कुछ स्थानों से शुरू होने वाली फ्लाइट (Flight) में तारीख बदलने की मुफ्त सुविधा दी हैं। सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

एयर एशिया इंडिया ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाऊन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरु होने वाली उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा दी है। कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है। कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था। महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर एशिया इंडिया के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी परिवर्तन शुल्क या रद्दीकरण शुल्क के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यह सुविधा जून तक बढ़ा दी गयी है।