रेल किराए और LPG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब हवाई जहाज से सफ़र करना होगा महंगा

रेल किराए और LPG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब हवाई सफर महंगा होने वाला है। इसकी वजह ये है कि हवाई जहाज (Flight) में इस्तेमाल होने वाले तेल (ATF) की कीमत में इजाफा हो गया है। Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमत में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। इसी फ्यूल से हवाई जहाज उड़ते हैं। अब तेल की कीमत में इजाफा हो गया है। तेल की कीमत बढ़ने से हवाई किराया भी बढ़ने की पूरी संभावना है।

बता दें कि ATF मौजूदा समय में 64.32 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि यह पेट्रोल और डीजल से सस्ता है। पेट्रोल की कीमत 75.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.10 रुपये प्रति लीटर है। दरअसल, कच्चे तेल की कीमत में कुछ महीनों में तेजी आई है। अक्टूबर 2019 में यह 59.70 डॉलर (प्रति बैरल) था। फिर नवंबर में इसकी कीमत 62.54 डॉलर हो गया। इसके बाद दिसंबर में यह 65 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था।