किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिखेगी सख्ती, तक लगाई जा सकती है 2 साल तक रोक

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं जिसे देखते हुए सरकार द्वारा फिर से सख्ती दिखाई जा रही हैं और कोरोना गाइडलाइन के नियमों की पालना करवाई जा रही हैं। इसे देखते हुए अब किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भी डायरेक्ट्रेट जनरल आफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा जारी काेविड-19 की नई गाइडलाइन की पालना की जाएगी। डीजीसीए ने एयरलाइंस औैर एयरपोर्ट प्रशासन काे काेविड नियमाें काे सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि काेई यात्री मास्क नहीं पहन रहा है, औैर हवाई सफर तय करने पहुंचा है ताे उसे अनियंत्रित यात्री करार देकर नाे फ्लाई की सूची में डाला जा सकता है।

नाे फ्लाई यानि हवाई यात्रा पर राेक। यह राेक भी केवल उसी फ्लाइट के लिए नहीं बल्कि 3 माह से लेकर 2 साल तक लगाई जा सकती है। एयरपोर्ट अथोर्रिटी दाे साल से ज्यादा समय के लिए भी नियमाें काे उल्लंघन करने वाले पैसेंजर्स काे नाे फ्लाई की सूची में डाल सकती है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर चार यात्रियाें काे नाे फ्लाई की सूची में डाला गया है। चाराें यात्रियाें ने मास्क नहीं पहन रखा था, औैर केबिन क्रू के सदस्याें ने उन्हें कई बार मास्क पहनने के लिए कहा लेकिन वे नहीं मानें। संभवतया देश का यह पहला मामला है।