एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट को लैंडिंग से एक घंटे पहले बम की धमकी मिली

मुम्बई। 17 अक्टूबर को मुंबई से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद विमान में आपातकाल घोषित कर दिया गया था। आज, एयर इंडिया की पांच उड़ानों, विस्तारा की दो और इंडिगो की दो उड़ानों में भी बम की धमकी मिली, जो इस सप्ताह एयरलाइनों को प्राप्त धमकी भरे कॉलों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है।

बीते कुछ दिनों से भारतीय एयरलाइन्स की कई फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, जिसमें से ज्यादातर फर्जी निकलीं। इन सब के बीच एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट को सिक्योरिटी की वजह से लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग का कॉल दिया है।

मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान में ही आपातकाल घोषित कर दिया गया। फ्लाइट ने ब्रिटेन की राजधानी के ऊपर उड़ते समय एक आपातकालीन सिग्नल भेजा। फ्लाइटरडार ने X पर पोस्ट किया कि मुंबई से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट- AIC129- स्क्वाकिंग 7700, जो सामान्य आपातकाल का संकेत है। कारण फिलहाल अज्ञात है।

सुबह सात बजे मुंबई से लंदन के लिए भरी थी उड़ान

आज, एयर इंडिया की पांच फ्लाइट, दो विस्तारा और दो इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिली, जो इस सप्ताह एयरलाइनों को मिली धमकी भरी कॉल की सूची में शामिल हो गई है। एयर इंडिया की बोइंग 777 ने सुबह 7:05 बजे (आईएसटी) मुंबई से उड़ान भरी और पूर्वी इंग्लैंड के ऊपर चक्कर लगाया और आपातकाल की घोषणा की। AI129 फ्लाइट ने लैंडिंग से एक घंटे पहले आपातकाल की घोषणा कर दी। इसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 बजे (यूके समयानुसार) उतरना था।

हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट


फ्लाइटरडार24 की लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, विमान अब 'स्क्वाकिंग 7700' नहीं है और हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा है। दरअसल, 'स्क्वाकिंग 7700' विमान में मौजूद स्थिति के बारे में आस-पास के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित करता है।

4 दिन में 20 विमानों को मिल चुकी हैं धमकियां

एयरलाइन्स को बम की धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा, चार दिनों में कम से कम 20 विमानों को धमकियां मिली हैं। आज एयर इंडिया की पांच उड़ानों, विस्तारा की दो और इंडिगो की दो उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं।