
दिल्ली से बुधवार को बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया ने इस घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी है। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गलत हरकत हुई है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एयर इंडिया ने घटना को लेकर बताया कि 9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट (AI2336) में केबिन क्रू को यात्री की हरकत के बारे में सूचित किया गया। नियमों के अनुसार, मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई और यात्री को चेतावनी दी गई। पीड़ित यात्री को बैंकॉक में शिकायत दर्ज करने के लिए मदद की पेशकश की गई, लेकिन उसने मना कर दिया। एयर इंडिया ने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पड़ी तो इसके लिए स्वतंत्र समिति बुलाई जाएगी। एयर इंडिया डीजीसीए द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करता है।
3 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही घटनायह घटना 3 साल पहले हुए एक समान मामले की यादें ताजा कर देती है, जब 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-102) न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब महिला ने घटना के एक महीने बाद एयर इंडिया और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को शिकायत दी थी।
एयरलाइन पर भी लगा था जुर्मानाइस घटना के बाद मामला सुर्खियों में आया और जनवरी 2023 में शंकर मिश्रा को अरेस्ट किया गया। इसके बाद एयर इंडिया पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया था। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया था।
तब कंपनी के सीईओ ने क्या कहा था?इस घटना के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को कंपनी के सीईओ का गुस्सा झेलना पड़ा था। सीईओ ने कर्मचारियों को एक मेल भेजा, जिसमें कहा गया था कि जिस तरीके से मामले को पेश किया गया, वह उससे कहीं बड़ा है। उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी गलत गतिविधि को सही तरीके से निपटना चाहिए। यह मेल तब आया जब डीजीसीए ने एयर इंडिया को चिट्ठी लिखकर मामले पर अपनी नाराजगी जताई थी।
आरोपी का कबूलनामाघटना के बाद, जब आरोपी से उसकी घिनौनी हरकत के बारे में पूछा गया, तो क्रू ने उसे महिला से माफी मांगने को कहा था। फ्लाइट लैंड होने के बाद, आरोपी ने महिला से माफी मांगी और पुलिस में शिकायत न करने के लिए कहा। वहीं, एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को इस मामले में केस दर्ज कराया था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा था।