तय सीमा से ज्यादा भार ले जाना हुआ महंगा, एयर इंडिया वसूलेगा अब ज्यादा शुल्क, 11 जून से लागू होगा फैसला

सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के दौरान अतिरिक्त सामान पर लगने वाला शुल्क 100 रुपये बढ़ा दिया है। फिलहाल एयरलाइन अतिरिक्त बोझ पर 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क लेती थी। अब 500 रुपए प्रति किलो शुल्क लिया जाएगा। नई दरें 11 जून से लागू होंगी। संशोधित शुल्क एयर इंडिया की क्षेत्रीय एयरलाइन एलायंस एयर को छोड़कर सभी उड़ानों पर लागू होगा।

'एयरलाइंस एअर' में शुल्क नहीं बढ़ेगा

- एअर इंडिया ने कहा है कि नई दरें उसकी सहयोगी 'एयरलाइंस एयर' को छोड़कर एअर इंडिया द्वारा संचालित सभी घरेलू उड़ानों पर लागू होंगी। बढ़े हुए इस शुल्क पर इकोनॉमी क्लास में सफर करने वालों को 5% और अन्य क्लास वालों को 12% जीएसटी भी देना होगा।

बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस शुल्क पर इकोनॉमी श्रेणी के लिए 5 प्रतिशत और अन्य श्रेणियों के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा।

इन जगहों से सफर करने वालों नहीं देना होगा जीएसटी

- अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम के अलावा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के यात्रियों को जीएसटी नहीं चुकाना होगा।

51 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी है एअर इंडिया

- एअर इंडिया का घाटा लगातार 8 साल से बढ़ता रहा और 51 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया। हालांकि 2015-16 में एयरलाइंस ने 105 करोड़ के मुनाफे की जानकारी दी लेकिन कैग ने जनवरी 2017 की रिपोर्ट में इसे 321 करोड़ का घाटा माना।

सरकार 76% हिस्सा बेचना चाहती है, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला

- एअर इंडिया को लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए सरकार इसकी 76% हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसके लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 80 हजार करोड़ रुपए के विनिवेश का लक्ष्य रखा गया था। सरकार ने बोली लगाने की आखिरी तारीख 31 मई तय की थी, लेकिन इसे कोई खरीदार नहीं मिला।