आगे बढ़ेगा लॉकडाउन, एयर इंडिया ने दिया हिंट!

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है, जो 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। लॉकडाउन के चलते परिवहन के सभी साधन बंद हो गए हैं। इस बीच एयर इंडिया ने कहा है कि उसकी उड़ानों के लिए 30 अप्रैल तक बुकिंग नहीं हो सकेगी और इसमें घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय सभी तरह की उड़ानें शामिल होंगी। एयर इंडिया के मुताबिक, 'हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।'

एयर इंडिया के शुक्रवार के इस बयान के बाद इस बात को और सपोर्ट मिला है कि 21 दिनों का लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि सरकार 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है ऐसे में इन खबरों का खंडन करते हुए कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गाबा ने 30 मार्च को साफ किया था कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।' सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाउन पर संशय खत्म हो चुका है।

आपको बता दे, भारत में कोरोना के अब तक 3000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं जबकि 84 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और तमिल नाडू से सामने आ रहे है। महाराष्ट्र में अब तक 490 संक्रमित मामले सामने आ चुके है वही तमिल नाडू कीबात करे तो यहां 411 मामले सामने आ चुके है। महाराष्ट्र में इस वायरस से 26 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, तमिलनाडू में केवल एक मौत इस वायरस से हुई है।