वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाया बलात्कार का आरोप, FIR दर्ज

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में वायुसेना स्टेशन के एक विंग कमांडर पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप लगाया। आरोपों के सुर्खियों में आने के तुरंत बाद, भारतीय वायुसेना ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला फ्लाइंग ऑफिसर द्वारा श्रीनगर स्थित वायुसेना स्टेशन के विंग कमांडर पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और लगातार पीछा करने का आरोप लगाने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की।

विंग कमांडर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत पुलिस स्टेशन बडगाम में एफआईआर दर्ज की गई है, जो उच्च पद पर बैठे व्यक्तियों द्वारा किए गए गंभीर बलात्कार से संबंधित है।

यह एफआईआर एक शिकायत के बाद दर्ज की गई थी जिसमें महिला अधिकारी ने श्रीनगर स्थित वायुसेना स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।


एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता, एक युवा महिला अधिकारी ने एक विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना 31 दिसंबर, 2023 की रात को ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक नए साल की पार्टी के दौरान हुई थी।

महिला अधिकारी ने आगे आरोप लगाया कि विंग कमांडर ने उसे उपहार लेने के लिए कहने के बाद अपने कमरे में उसका यौन उत्पीड़न किया।

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि बडगाम पुलिस स्टेशन ने जांच के लिए संबंधित वायु सेना स्टेशन से संपर्क किया और कहा कि वह जांच में सहयोग कर रही है।

इसी तरह की एक घटना 2021 में सामने आई थी, जहां एक भारतीय वायुसेना की महिला पायलट ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख करते हुए आरोप लगाया था कि उसके फ्लाइट कमांडर द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया था।