AIMIM चीफ ओवैसी की सलामती के लिए हैदराबाद में दी गई 101 बकरों की कुर्बानी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए रविवार को हैदराबाद में 101 बकरों की कुर्बानी दी गई। हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने ओवैसी की सुरक्षा और लंबी उम्र की दुआ के लिए यह कुर्बानी दी है। इस कार्यक्रम में मालाकपेट विधायक व पार्टी के नेता अहमद बलाला भी शामिल हुए। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है। यह हमला तब हुआ जब यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। पुलिस से पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वह ओवैसी और उनके भाई के बयानों से नाराज थे इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई। हालांकि उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।

टोल प्लाजा के पास हुआ था हमला

टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने उन पर फायरिंग की। इस समय ओवैसी गाड़ी में ही मौजूद थे। हालांकि, इसके बाद हमलावर सचिन व शुभम को गिरफ्तार भी किया गया, जिनके पास से 9 एमएएम पिस्टल बरामद की गई थी।

हमले के बाद ओवैसी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मुझे तुम्हारी गोलियों से डर नहीं लगता, मैं मरने से नहीं डरता हूं। मुझ पर हमला ही इसलिए किया गया, क्योंकि मैं आपके खिलाफ बोलता हूं। अगर एक ओवैसी मर भी जाता है तो मैं लाखों ओवैसी को जन्म देने के लिए कहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे तुम्हारी गोलियों से डर नहीं लगता।