आगरा : पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, तस्कर से बरामद हुआ साढ़े 25 किलो गांजा

नशा देश की युवा पीढ़ी को खत्म करता जा रहा हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार कारवाई करते हुए तस्कर से 25 किलो गांजा बरामद हुआ। गुरुवार को जीआरपी की स्पेशल टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से तस्कर को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जीआरपी हरीश चंद्र ने बताया कि दक्षिण की ओर से आने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान तैनात किए जाते हैं। सुबह जीआरपी की टीम के सदस्य प्लेटफार्म नंबर चार पर गश्त कर रहे थे। तभी एक यात्री भारी बैग लेकर सीढ़ियों पर जाता नजर आया। उन्होंने उसे रोका।

पूछताछ में उसने अपना नाम सिद्धार्थ नगर निवासी कमरे आलम खान बताया। उसके बैग की तलाशी में गांजा बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई। वह तेलंगाना स्पेशल ट्रेन से विशाखापत्तनम से आगरा कैंट आया था। उसे ग्वालियर में गांजा की सप्लाई देनी थी। सीओ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर गिरोह तक पहुंचने के प्रयास किए जाएंगे। कमरे आलम ने बताया कि वह पहली बार गांजा लेकर आया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।

चौथी बार में पकड़ा जा सका आलम

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह तेलंगाना के सिकंदराबाद में रहकर पत्थर घिसाई का काम करता है। ग्वालियर के कुछ लोगों ने उससे आगरा तक गांजे की सप्लाई करने की एवज में 20 हजार रुपये देने की बात हुई थी। इस पर वह तीन बार पहले भी गांजा ला चुका है। विशाखापत्तनम में वासु नामक व्यक्ति गांजा बेचता है। वही लोगों को सप्लाई देता है। ग्वालियर के सूरज उर्फ कल्लू को उसे गांजे की खेप कैंट स्टेशन के बाहर देनी थी।

इस साल अब तक पकड़े 66 कैरियर

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने जनवरी 2019 से 17 दिसंबर 2020 तक 66 लोगों को तस्करी में जेल भेजा है। इनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं। 717 किलोग्राम गांजा बरामद किया जा चुका है। 64 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 29 लाख 40 हजार 423 रुपये का गांजा अभी तक जब्त किया जा चुका है।