वैक्सीन लगवाने के एक सप्ताह बाद ही नर्स को हुआ कोरोना

पूरी दुनिया को विभिन्न वैक्सीन से उम्मीदें हैं कि ये कोरोना को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगी। लेकिन इसका हैरान करने वाला मामला सामने आया अमेरिका के कैलिफोर्निया से जहां एक नर्स को फाइजर की वैक्सीन लगवाने के एक सप्ताह बाद ही कोरोना हो गया। इस पुरुष नर्स का नाम मैथ्यू डब्ल्यू हैं जो दो अलग-अलग अस्पताल में नर्स का काम करती है।

नर्स ने 18 दिसंबर को कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी और फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी। नर्स ने जानकारी दी कि वैक्सीन लगवाने के बाद उसे कोई साइड इफैक्ट नहीं महसूस हुआ, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नर्स की क्रिसमस के बाद तबीयत खराब हो गई थी और जब कोरोना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला।

वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने 17.4 वोटों के साथ फैसला किया था कि फाइजर का टीका 16 साल और उससे ज्यादा के लोगों में सुरक्षित है। फाइजर दवा कंपनी ने दावा किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसदी असरदार है। उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टीके को जल्द से जल्द मंजूरी देने के लिए दबाव बना रहे थे।

लोगों से यह जानकारी लेने के लिए कहा गया है कि वे यह जरूर पता कर लें उन्हें वैक्सीन के किसी तत्व से कोई एलर्जी तो नहीं है। एफडीए ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि स्वास्थ्य नियंत्रण किसी भी ऐसे आदमी को फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन न दें जिसका एलर्जी का कोई इतिहास रहा हो।