कोटा : पुलिस की समझाइश से थाने में हुई अनोखी शादी, विवाद के बाद तैयार हुए दोनों परिवार

कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे में एक अनोखा मामला सामने आया जहां पुलिस की समझाइश से थाने में ही शादी हुई। युगल प्रेमी थे और यहां थाने में दोनों परिवार के बीच हुए विवाद का मामला दर्ज था। ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज था। आज युवक-युवती के परिजनों ने आपसी समझाइश से निर्णय लिया है। थाना परिसर में युवक-युवती ने एक दूसरे को माला पहनाई है। प्रकरण का निस्तारण हुआ है। पुलिस के समझाने के बाद दो परिवारों में आपसी रजामंदी से प्रेमी युगल की शादी करवाई गई। प्रेमी युगल ने थाना परिसर स्थित मंदिर में ही एक दूसरे के गले में माला डाली। दोनों ने परिवार के सदस्यों के साथ थानाधिकारी का भी आशीर्वाद लिया। फिर नवविवाहित जोड़ा थाने से बाइक पर बैठकर घर चला गया।

कस्बे के मारुति नगर निवासी 22 साल की गौरी उर्फ नन्दनी का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के मोतीलाल से प्रेम संबन्ध था। शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। आज दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया। थाने में युवक के पिता और युवती का भाई पहुंचे। दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत की। पुलिस ने भी दाेनों पक्षों को समझाया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों से लिखित में भी शपथपत्र लिया। इसके बाद सभी की सहमति से युवक-युवती ने थाना परिसर में बने मंदिर के सामने एक दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान प्रेमी युगल ने परिजनों, थानाधिकारी और थाने में मौजूद स्टाफ का आशीर्वाद लिया। फिर दोनों बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हो गए।