कोरोना से ठीक हुए मरीजों को अब करना पड़ रहा त्‍वचा रोग का सामना; हो रही हर्पीज़, बाल झड़ने और नाखून से जुड़ी बीमारियां

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को अब अलग-अलग बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई, दिल्‍ली और कुछ अन्‍य बड़े शहरों के डॉक्‍टर्स का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अस्‍पताल से घर गए लोगों में त्‍वचा रोग सामने आ रहे हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद अब मरीजों में नाखून और बाल संबंधी बीमारियां दिख रही हैं। कुछ मरीजों में हर्पीज यानी दाद की समस्‍या भी देखने को मिल रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि लोग बढ़ते लक्षणों को नजरअंदाज ना करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली के इंद्रपस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्‍ठ त्‍वचा रोग विशेषज्ञ डॉ डीएम महाजन का कहना है कि कई मरीजों में हर्पीज या दाद पहली बार सामने आ रही है। हालांकि कुछ मरीज पहले से ही हर्पीज से पीडि़त रहे हैं। ऐसा उनकी कमजोर इम्‍युनिटी के कारण हो रहा है।

वहीं मुंबई की त्वचा विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ सोनाली कोहली का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से कमजोर हुई इम्‍युनिटी के कारण कई मरीजों में त्वचा के साथ-साथ बाल और नाखून की बीमारियां भी देखने को मिल रही है। उनके अनुसार कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को दाद, बाल झड़ने और नाखून संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नाखून संबंधी बीमारी वाले मरीजों में मेलानोनीचिया भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्‍टरी सलाह लें।