
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले का फिलहाल मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) यात्रा पर कोई गंभीर असर नहीं देखा गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इस घटना का प्रभाव पड़ सकता है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, मां वैष्णो देवी के श्रद्धालु अपनी अग्रिम बुकिंग को रद करने लगे हैं।
होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रदइन अग्रिम बुकिंग्स में मां के भवन पर कमरे, हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा और रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सेवाओं की बुकिंग में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी आई है, जबकि होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद हो चुकी है। इस स्थिति में यात्रा की बढ़ोतरी को लेकर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) श्राइन बोर्ड पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। देशभर में यह संदेश दिया जा रहा है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई डर नहीं होना चाहिए।
कटड़ा से भवन तक सुरक्षा कड़े इंतजामश्रद्धालुओं को यह भी जानकारी दी जा रही है कि कटड़ा से लेकर भवन तक सभी सुरक्षा इंतजाम कड़े हैं। कटड़ा से भवन तक माहौल शांतिपूर्ण है और श्रद्धालु बेखौफ होकर अपनी यात्रा जारी रखें। इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि यात्रा में कोई भी खतरा नहीं है, और श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा का पूरा भरोसा दिया जा रहा है।
पहलगाम हमले का प्रभावबुधवार को भी मां वैष्णो देवी की यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा और रात आठ बजे तक 23,600 से ज्यादा श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। हालांकि, श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है, लेकिन आने वाले दिनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर देखा जा सकता है।
होटल उद्योग में गिरावटपर्यटन विभाग और कटड़ा होटल और रेस्तरा संघ के वरिष्ठ उप प्रधान वरिंदर केसर के अनुसार, मां वैष्णो देवी यात्रा को लेकर होटल उद्योग को लगातार झटका लग रहा है। श्रद्धालु तेजी से अपनी अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं और अब तक लगभग 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद की जा चुकी है।
व्यापारी वर्ग में निराशाचैंबर ऑफ कॉमर्स ट्रेड टूरिज्म इंडस्ट्री कटड़ा के प्रधान राजकुमार पादा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर कटड़ा के होटल उद्योग पर गंभीर रूप से पड़ा है। होटल उद्योग से जुड़े अमित शर्मा, राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, निशांत शर्मा, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि श्रद्धालु लगातार अपनी अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं, जिससे होटल उद्योग और अन्य संबंधित व्यवसायों में निराशा फैल गई है। आने वाले दिनों में यात्रा में गिरावट के आसार हैं, जिससे होटल उद्योग, घोड़े वाले, पिट्ठू वाले और अन्य व्यापारी वर्ग चिंतित हैं।