IPL 2020 : राजस्थान से हार पर बोले धोनी, परिणाम की जगह प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच हुआ। दोनों को प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए इस जीत की बहुत जरूरत थी। राजस्थान ने इस मैच में बाजी मारी और चेन्नई को 125 रन पर ही रोक दिया। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी के साथ 17.3 ओवर में जीत दर्ज की।राजस्थान के हाथों मैच गंवाने के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम को परिणाम नहीं बल्कि प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत है और इसके लिए उसे आगे के मैचों में ठोस कदम उठाने होंगे।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘परिणाम हमेशा आपके अनुकूल नहीं होता है। हमें देखना होगा कि क्या प्रक्रिया गलत थी। परिणाम इस प्रक्रिया का नतीजा होता है। यही सच्चाई है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखते हो तो परिणाम को लेकर बेवजह का दबाव टीम पर नहीं पड़ता है। हम इससे निबटने का प्रयास कर रहे हैं।’

धोनी ने पहले नौ ओवरों में ही दीपक चाहर (18 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (19 रन देकर एक) का कोटा पूरा करवा दिया था। उन्होंने कहा कि पहली पारी की तरह स्पिनरों को दूसरी पारी में अधिक मदद नहीं मिल रही थी।

धोनी ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। इसलिए मैंने यह देखने के लिए कि गेंद कितना रुककर बल्ले पर आ रही बीच में एक ओवर (रविंद्र) जडेजा को दिया। यह पहली पारी की तरह नहीं था इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों से अधिक ओवर करवाए। मुझे नहीं लगता कि स्पिनरों को बहुत मदद मिल रही थी।’

बता दें कि चेन्नई की टीम यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर सिर्फ 125 रन ही बना पायी और सात विकेट से मैच हार गई। उसके अब दस मैचों में केवल छह अंक हैं और वो अंक तालिका में निचले पायदान पर पहुंच गई है। उसे अब अपने कोटे के बचे हुए चार मुकाबले ही खेलने हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन सभी को बड़े रन रेट के साथ जीतना होगा।