जयपुर : दिवाली जैसी रही मकर संक्रांति की रात, आसमान में देखने को मिली आतिशबाजी और विशिंग लैंप

बीते दिन देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया जहां दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। पूरे दिन छत पर लोग पतंग उड़ाते रहे और रात को आसमान में आतिशबाजी और विशिंग लैंप की रोशनी छाई रही। बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर की तो लोगों ने दीपावली से ज्यादा आतिशबाजी मकर सक्रांति पर कर डाली, जिसे देखने के लिए राजस्थान के साथ देशभर से लोग जयपुर पहुंचे थे। जयपुर शहर की पतंगबाजी के साथ आतिशबाजी दिखाने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ियों से यह वीडियो शूट किया गया। 3 घंटे की मेहनत के बाद जयपुर की रोशनी का यह वीडियो सामने आया।

शुक्रवार को सूरज उगने से ढलने तक लोग अपनी छतों पर डटे रहे। डीजे की धुनों पर नाचते गाते लोगों ने जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। वहीं अंधेरा होने के साथ जुगनू से टिमटिमाते विशिंग लैंप जयपुर के आसमान में तारों से चमकने लगे। चारदीवारी के रहने वाले राज शर्मा ने बताया कि जयपुर की मकर संक्रांति दुनियाभर में सबसे खास है। इसीलिए इस खास त्योहार को मनाने के लिए हम मुंबई से जयपुर आए हैं। गुलाबी शहर की रंगीन रोशनी का लुफ्त उठा सकें साथ ही फीणी का भी जायका ले सकें। 22 गोदाम के रहने वाले पंकज सोनी ने बताया कि कोरोना के खतरे की वजह से लोग मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। मकर संक्रांति के पर्व ने लोगों की परेशानी को भुला दिया है। हमने भी सभी परेशानियों को पीछे छोड़ परिवार के साथ अनोखी मकर संक्रांति मनाई, जिसमें न सिर्फ पतंगबाजी बल्कि जमकर आतिशबाजी की।