जयपुर : बेरहमी से की गई युवक की हत्या, शव से 500 मीटर दूर मिला उसका जूता

जयपुर के मानसरोवर इलाके में तब सनसनी फैल गई जब एक खाली प्लाट में युवक का शव मिला। शनिवार सुबह बदबू आने के बाद ही आसपास के लोगों को प्लाट में शव को फेंकने का पता चला। युवक का शव नारायण विहार एफ ब्लॉक के एक खाली प्लाट में मिला। यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर उत्सव मैरिज गार्डन के पास युवक का एक जूता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया। शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव को देखकर मालूम पड़ता हैं कि वारदात से पहले युवक की हत्यारों से हाथापाई हुई थी और युवक ने संघर्ष भी किया। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देकर उसका शव मानसरोवर इलाके में एक खाली प्लाट में फेंक दिया। शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। मुंह और नाक से खून निकल रहा है। शव करीब एक दिन पुराना लग रहा है। इस कारण थोड़ा फूल गया।

अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस (दक्षिण) अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 साल है। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हुई है। हाथ पर उसका नाम रणबीर सिंह लिखा है। इसके आधार पर पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। हुलिये से युवक देखने में ऐसा लगता है जैसे कोई मैकेनिक का काम करता हो। जहां युवक का शव मिला है, उससे करीब 500 मीटर दूर एक मैरिज गार्डन के पास उसका एक जूता मिला है। वहां भी खून के निशान मिले हैं। शक है कि वहां हत्या करके लाश को यहां फेंका गया है। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारों के साथ युवक ने संघर्ष भी किया है।

दो दिन पहले झगड़े की मिली थी सूचना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 25 फरवरी की रात को इस गार्डन के सामने 4 व्यक्ति झगड़ा कर रहे थे, जिसकी कंट्रोल रूम में सूचना आई थी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक वहां से झगड़ा करने वाले लोग गायब हो चुके थे। आज जब उसी जगह जाकर देखा तो वहां हल्के खून के निशान मिले और युवक का एक जूता मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि इस युवक की हत्या या तो पैसों को लेकर हुई या कोई दूसरी रंजिश के चलते।