खुशखबरी : आज से कनाडा के लिए सीधी भरी जा सकेगी उडान, हटा पांच महीने से लगा प्रतिबंध

कोरोना की वजह से कई देशों ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को बंद करते हुए विभिन्न देशों के लिए उड़ान बंद कर रखी हैं। कनाडा ने भी भारत पर बीते 5 महीने से यात्रा प्रतिबंध लगा रखा था जिसे अब हटा दिया गया हैं और आज 27 सितंबर से भारत से जाने वाली उड़ानों को कनाडा में उतरने की इजाजत दी जा सकेगी। कनाडा के ट्रांसपोर्ट विभाग ने ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी। आदेश रात 12 बजे से ही लागू हो गए। अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर के दौरान कनाडा ने भारत से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस फैसला का स्वागत किया। उन्होंने फैसले को दोनों देशों के बीच एयर ट्रैफिक को सामान्य करने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों की विमानन कंपनियां अब दैनिक उड़ानों का संचालन कर सकेंगी। हालांकि, यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। यात्रियों को कनाडा की सीधी उड़ान पकड़ने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट उड़ान के तय समय के 18 घंटे के भीतर जारी होनी चाहिए।