बुधवार सुबह नॉर्दर्न बाइपास चंबल पुलिया से कूदकर एक वकील ने आत्महत्या कर ली। वकील अपने पिता की मौत से पिछले कुछ दिनों से गहरे सदमे में था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रेलवे कॉलोनी थाना एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मालवीय नगर मयूर कॉलोनी रेलवे स्टेशन निवासी मुकुल दुबे (40) पुत्र ओम नारायण मंगलवार शाम 5 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और वे पुलिस के पास आए।
परिजनों और पुलिस ने उसे रातभर जगह-जगह तलाश किया। बुधवार सुबह 7:30 बजे करीब उसकी बाइक नॉर्दर्न बाइपास पुलिया के पास मिली और चंबल में उसका शव मिल गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि एडवोकेट मुकुल दुबे पिछले 2 साल से अवसाद में चल रहा था। उसका मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं था और वो डॉक्टरों की देखरेख में उपचार ले रहा था। उसके दवाएं चल रही थी। मुकुल के पिता कि कुछ दिन पहले हुई मौत के सदमे को वो सह नहीं सका और उनके 12वें के दिन गुरुवार को चंबल की पुलिया से कूदकर खुद की जान दे दी।