अबु बकर अल-बगदादी के उत्तराधिकारी को भी अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक में किया ढेर

दुनिया के नंबर 1 आतंकी अबु बकर अल-बगदादी के बाद अब अमेरिका ने दावा किया है कि बगदादी के संभावित उत्तराधिकारी को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने वाले कुर्द नेतृत्व मिलिशिया के प्रमुख मजलूम आब्दी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

मजलूम आब्दी ने ट्वीट किया, अल-मुहाजिर को उनकी सेनाओं और अमेरिका के बीच संयुक्त ऑपरेशन में रविवार को मार दिया गया था। बगदादी के खात्मे के एक दिन बाद एक अलग एयरस्ट्राइक में बगदादी का उत्तराधिकारी को भी मार दिया गया।

बगदादी के मारे जाने की पुष्टी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के हमले में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं।

बता दे, दुनिया का खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr Baghdadi) अमेरिकी सेनाओं के ऑपरेशन में मारा जा चुका है।पूरी तरह से अपनी ही घुफा में घिरे खूंखार आतंकी बगदादी ने कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया। यही नहीं उसके साथ तीन मासूम बच्चे भी मारे गए। बगदादी को दौड़ा-दौड़ा कर अमेरिकी सेना ने मारा। शायद यही वजह है कि बगदादी के मारे जाने का ऐलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कुत्ते की मौत मारा गया। अमेरिकी सैनिकों ने वाइट हाउस को खबर दी, '100 पर्सेंट कॉन्फिडेंस जैकपॉट। ओवर।' जैकपॉट अमेरिकी सेना की ओर से बगदादी को कोडनेम दिया गया था। बता दें कि 2011 में लादेन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उसे भी जैकपॉट कोडनेम ही दिया गया था।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से पहले 11 बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक सुरंग में धमाके के बाद अमेरिकी सेना ने पहले बगदादी की बॉडी हासिल की और ऑन स्पॉट DNA टेस्ट किए, तब पता चला कि जिस शख्स ने खुद को उड़ाया है वो बगदादी ही है।