अफगानिस्तान में फंसे भारतियों के लिए भारत ने किया वीजा नियमों में बदलाव, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अफगानिस्तान (Afghanistan) फिर से तालिबान (Taliban) के कब्जे में आ चुका है। देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और ज्यादातर राजनेता देश छोड़कर भाग चुके हैं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत ने वीजा नियमों में ढ़ील दी है। मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक वीजा की एक नई कैटेग्री e-Emergency X-Misc Visa शुरू की गई है। अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके, इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के वर्तमान हालातों को देखते हुए वीजा नियमों समीक्षा की गई। वीजा की नई श्रेणी इलेक्ट्रॉनिक वीजा होगी, भारत में जल्द से जल्द प्रवेश के लिए ई-आपातकालीन वीजा बनाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं। हम हर भारतीय से अपील करते हैं कि वे फौरन भारत लौंटे। हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।'

विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +919717785379 और ईमेल MEAHelpdeskIndia@gmail.com भी जारी किए हैं।

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर भारतीय गृह मंत्रालय दोपहर 12 बजे बयान जारी करेगा। इस दौरान भारतीयों के एयरलिफ्ट की योजना के बारे में बताया जा सकता है।