अफगानिस्तान संकट: अमेरिका के बाद IMF ने तालिबान को दिया झटका, आपातकाल के लिए रखी गई करोड़ों की संपति के इस्तेमाल पर लगाई रोक

तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन आने वाले समय में तालिबान के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान पर प्रतिबंधों का दौर भी शुरू हो गया है। अमेरिका के बाद अब इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भी आपातकाल में अफगानिस्तान के इस्तेमाल के लिए रखी गई करोड़ों की संपत्ति सीज करने का फैसला किया है। IMF के अनुसार तालिबान के कब्जे में आने के बाद अब अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसलिए संगठन ने यहां आपात इस्तेमाल के लिए रखे गए 34 अरब रुपये (460 मिलियन डॉलर) से ज्यादा की रकम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला लिया है। IMF ने यह फैसला अमेरिका के दबाव में आकर लिया है। दरअसल, जो बाइडेन की सरकार नहीं चाहती की तालिबान किसी भी तरह की सम्पत्ति का इस्तेमाल कर सकें।

बता दें कि, इस से पहले मंगलवार को अमेरिका ने भी अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के 74.26 हजार करोड़ रुपये की फॉरेन रिजर्व रकम को जब्त कर लिया था। अमेरिका के ट्रेजरी ऑफिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक की जो भी संपत्ति अमेरिका के पास मौजूद है वो तालिबान के इस्तेमाल के लिए नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अमेरिका तालिबान पर तबाव बनाने के लिए अन्य कई प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहा है।