श्रीगंगानगर : गिरफ्तार हुआ गल्ले से नकदी चुराने वाला आरोपी, चाेरी करके हाे जाता था गायब

बीते दिनों 33 बी ब्लाॅक निवासी परिवादी अंकित सिंगल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान के गल्ले से नकदी चोरी हुई हैं। इसपर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। उस पर पहले भी चाेरी के कई मामले दर्ज हैं। आराेपी काे न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया है। आराेपी से चाेरी किए गए रुपए तथा चेक आदि सामान बरामद कर लिया है।

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 14 फरवरी काे रात करीब आठ बजे 33 बी ब्लाॅक निवासी परिवादी अंकित सिंगल ने कोतवाली में आकर परिवाद दिया। उन्होंने बताया कि परिवादी की घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। 12 की देर शाम करीब 7:40 बजे दुकान बंद करके अपने घर के अंदर चला गया था। जब कुछ देर बाद मैंने चेक किया तो मेरे घर के अंदर दुकान वाला गेट खुला हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ला टूटा हुआ था। गल्ले से तकरीबन 90 हजार रुपए, एक आईसीआईसीआई बैंक का चेक नहीं था, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर एएसआई लाल बहादुर काे जांच साैंपी गई।

जांच के दाैरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी देवनगर निवासी 22 वर्षीय छोटू उर्फ कालू पुत्र भूपेन्द्र उर्फ उपेन्द्र दास बिहारी के पास काफी सारे रुपए हैं। आराेपी के घर दबिश दी ताे आराेपी काे राउंडअप किया गया। उसके पास से 29100 रुपए नकदी और चाेरी किया गया एक चेक व एक थैली में अन्य सामान बरामद किया गया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि आराेपी बेहद गंभीर प्रवृत्ति का नशे का आदी है। वह स्मैक पीता है और पंक्चर लगाने वाली क्रीम काे सूंघने का नशा करता है। उसके पिता रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते हैं। वह मूलत: बिहार मूल का रहने वाला है। वह गाेल बाजार और ब्लाॅक एरिया तथा जवाहरनगर एरिया में मकान-दुकान खुली देखते ही अंदर घुस जाता है और चाेरी करके गायब हाे जाता है।