पकड़ा गया जयपुर पुलिस का ईनामी बदमाश, रच रहा था विपक्षी गैंग के सदस्यों को मारने की साजिश

आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें सीकर और जयपुर पुलिस के वांटेड अपराधी भगवान सिंह ततारपुरा जो कि शिवराज जुसारिया गैंग का गुर्गा है को पकड़ा गया हैं। बदमाश पर 15 हजार रुपए का इनाम भी हैं। यह कार्रवाई गुरुवार को जयपुर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने की। आरोपी भगवान सिंह ततारपुरा को पकड़ने के लिए सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व जयपुर रेंज) सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में स्पेशल टीम गठित की गई थी। जिसने आरोपी भगवान सिंह को धरदबोचा। उससे पूछताछ की जा रही है कि फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश डेढ़ साल पहले जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक हत्या के मुकदमे में भी वांटेड था। इसके अलावा सीकर जिले में धोद पुलिस को भी बदमाश की तलाश थी। वह मारपीट शराब तस्करी, हत्या के प्रयास व लूट के मुकदमों में जेल जा चुका है। आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी वेस्ट ने जिले के हरमाड़ा थाना इलाके में वर्ष 2019 में हुए एक मर्डर केस में 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। वहीं धोद, सीकर जिले में हथियारों की तस्करी के एक मुकदमे में भी फरार चल रहा है।

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह ततारपुरा (26) है। वह ततारपुरा पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला नागौर का रहने वाला है। वह सीकर जिले की शिवराज जुसारिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ में सामने आया कि भगवान सिंह जयपुर में एक बड़े कारोबारी की अपहरण की फिराक में था। इसके अलावा अपनी गैंग के विपक्षी गैंग के सदस्यों की हत्या की साजिश भी रच रहा था।