उदयपुर : गुजरात से गिरफ्तार हुआ 10 माह से फरार आरोपी, गोलीमार पत्नी की हत्या का आरोप

उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया हैं जिसमें पत्नी की हत्या के आरोप में 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया हैं। 29 जून काे रात में आरोपी कानजी ने उसकी पत्नी मेवा की बंदूक से फायर कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। बड़ली निवासी कानजी पुत्र लातुरा लउर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। मामले काे लेकर आरोपी से हत्या में प्रयुक्त बंदूक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

मुखबीर की सूचना पर कई जगहाें पर दबिश भी दी गई, लेकिन आरोपी हाथ में नहीं आ पाया। मामले में मुखबीर की सूचना, सेल की मदद से आरोपी की गुजरात के दाता में लोकेशन ट्रेस हुई। इसके बाद टीम वहां पहुंची तो आरोपी का मोबाइल बंद होने से लोकेशन गड़बड़ हुई। इसके बाद फिर से उसकी लोकेशन के मुताबिक पीछा किया तो आरोपी काे दांता से अंबाजी जाने वाली रोड के पास हरिगांव पीपली गांव के बीच पहाड़ी, जंगलों में घेरा डाल कर उसे पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपी हत्या के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर थानाधिकारी रामसिंह, कांस्टेबल रक्षपाल, नाहरसिंह, भानुप्रकाश, साइबर सेल के लोकेश रायकाल की टीम गठित की गई। टीम आरोपी के परिचित, रिश्तेदारों, संभावित जगहाें पर उसकी तलाश की। अभियुक्त काना उर्फ कानिया वारदात के बाद अपने घर के पास पहाड़ियों, जंगलों में छिपता रहा। इसके बाद नदी के रास्ते करीब 50 किमी पैदल चलकर गुजरात के खेरोज पहुंचा। कुछ दिन खेरोज में ट्रैक्टर पर मजदूरी की। इसके बाद कुंडाल में खेतों पर मजदूरी की। बाद में दांता दिवड़ी गुजरात चला गया। जहां चुनाई का काम किया। कुछ समय से हरिगांव के पास जंगल में स्थित खेतों पर मजदूरी करता रहा। रात को जंगल में छिपता था। दस महीने में आरोपी ने करीब पांच बार अपने ठिकाने बदले।