हनुमानगढ़ : सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार हुआ एक सटोरिया, मिला 59 लाख रुपए का हिसाब

देश में सट्टा लगाना गैरकानूनी हैं जिसे कई लोग अपने फायदे के लिए खेलते हैं। जिले की पीलीबंगा पुलिस ने ऐसे ही एक सटोरिये को देर रात कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जो कि पाकिस्तान सुपर लीग के मैच पर सट्टा लगा रहा था। इसके पास से 59 लाख रुपए का हिसाब मिला है। आरोपी के पास से एक लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी से क्षेत्र में चलाए जा रहे सट्टे के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आरोपी के पास मिले दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिससे सट्टा लगाने वालों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके।

घटना पीलीबंगा के बीरबल विहार कॉलोनी की है। जहां राजीव कुमार नाम का युवक अपने घर में क्रिकेट पर सट्टा लगाने का काम कर रहा था। आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा दबिश देकर राजीव को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।